वर्कशॉप में फेक न्यूज़ और पेड न्यूज़ के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर दी गई जानकारी
विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई वाले पोलिंग बूथ टशीगंग पर भी होगा मतदान
15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर स्थापित है टशीगंग पोलिंग बूथ
हिमाचल प्रदेश के चुनाव में 105 वर्षीय मास्टर श्याम सरन नेगी करेंगे मतदान , हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने मीडिया कर्मियों के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस वर्कशॉप में मीडिया कर्मियों को पेड न्यूज़, फेक न्यूज़ और चुनाव के दौरान मीडिया कर्मियों के अधिकारों और कर्तव्य के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए मीडिया के साथ आम जनता से सहयोग की अपील की.
वीओ,,,वर्कशॉप में मीडिया कर्मियों की भूमिका के साथ ही प्रदेश में स्थापित विश्व के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन टशीगंग के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि जिला लाहौल स्पीति में 15 हजार 256 फीट की ऊंचाई पर स्थापित विश्व के सबसे ऊंचे पोलिंग स्टेशन पर मतदान किया जाएगा. इस पोलिंग स्टेशन पर सबसे पहले साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान किया गया था. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में रहने वाले स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता 105 वर्षीय श्याम सरण नेगी भी पोलिंग बूथ पर जाकर ही वोट करेंगे.
बाइट,,,मनीष गर्ग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी