मंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 2400 किलोमीटर सड़को के लिए 2800 करोड़ का
मिला है पैकेज। विक्रमादित्य ने कहा राजनीती से ऊपर उठ कर कांग्रेस
सरकार कर रही है विकास और जनकल्याण के कार्य
रामपुर बुशहर, 24 मई
हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण अथवा युवा सेवाएं एवं खेल
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज रामपुर के साथ लगते कुल्लू जिला के
निरमंड उपमंडल के ब्रो में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता
कार्यालय एवं आवास भवन की आधारशिला रखी। इस भवन के निर्माण में 75 लाख
रुपये व्यय किये जायेंगे। मंत्री विक्रमादित्य ने इस दौरान बताया कि
केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एक हाल ही में
मुश्ता 24:सौ किलोमीटर सड़कों के लिए 28 सौ करोड का पैकेज मिला है।
जिसमें कई सड़को को अपग्रेड कर पक्का किया जायेगा। जिसमें केवल आनी विधान
सभा हल्के को 35 करोड इस योजना के तहत दिए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने
विभिन्न पंचायतों से आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा हिमाचल सरकार
राजनीति से ऊपर उठकर विकास एवं जनसेवा से जुड़े कार्यो को कर रही है।
हालांकि आनी विधानसभा हलके से भाजपा का विधायक है लेकिन उन्होंने बिना
भेदभाव के जन समस्याओं एवं जनता की जरूरतों को देखते हुए क्षेत्र विकास
करने के अधिकारियो को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि विकास के कार्य
जो चल रहे हैं उनका इस दौरे के दौरान वे निरीक्षण कर रहे हैं
इस दौरान अनी कांग्रेस अध्यक्ष यूपेंद्र कांत मिश्रा ने क्षेत्र की
प्रमुख समस्याओ को रखा और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल करने की अपील
की उन्होंने ब्रो जगातखाना क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने की भी मांग रखी ।
ब्रो पंचायत प्रधान शशि कटोच ने भी क्षेत्र की समस्याओ को मंत्री के
समक्ष रखा।