हिमाचल को भी अन्य राज्य की तरह जोड़ा जाएगा फाइवर से जुड़ेंगे 20 हजार 852 गांव
4 जी की उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा
रामपुर बुशहर, 23 नवम्बर
हिमाचल प्रदेश में बीएसएनएल केंद्र सरकार की सहायता से बेहतरीन सुविधाएं उपभोक्ताओं को मुहैया करवाएगा! रामपुर में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सीजीएम बीएसएनएल हिमाचल प्रदेश जेएसएस सोहता ने बताया हिमाचल प्रदेश में अभी भी 2086 ऐसे गांव है जहां सिंग्नल की सुविधा मौजूद नहीं है! ऐसे गांव को सिंग्नल से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार सहयोग करेगी ! जिसके माध्यम से इन गांव में टावर स्थापित किए जाएंगे! उन्होंने बताया कि इसको लेकर साडे 6 सो के करीब गाँव को चिन्हित कर दिया गया है जहां पर टावर स्थापित किए जाएंगे और उपभोक्ताओं को 4 जी सिंग्नल की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी!
इस दौरान सीजीएम ने बताया 7 सो के करीब ऐसे गांव हैं जहां पर आबादी नाममात्र है!
उन्होंने बताया कि साढ़े 6 सौ के करीब गांव में जल्द ही सिग्नल सुविधा लाने के लिए टावर लगाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा!
इसको लेकर उनकी टीम द्वारा सर्वे पूर्ण कर दिया गया है और अब जगह का चयन किया जाएगा जिसके लिए टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही है!
उन्होंने बताया कि जहां पर एक टावर स्थापित किया जाएगा एक करोड़ 33 लाख रुपए का बजट उस पर खर्च किया जाएगा ताकि लोगों को फौर जी की सीधी सुविधा सही तरह से मिल सके!
इस दौरान उन्होंने बताया रामपुर कुमारसन व आसपास के क्षेत्र में भी जाएंग 60 के करीब ऐसे हैं टावर स्थापित किए जाएंगे! उन्होंने बताया केंद्र सरकार से उन्हें यह कार्य लगभग दो के करीब पूर्ण करने का समय दिया है! उन्होंने बताया कि सर्वे की टीम द्वारा जो रिपोर्ट तैयार की है वह सरकार को सौंप दी गई है!
वहीं उन्होंने बताया कि ऑप्टिकल फाइबर कई जगहों पर नष्ट हो चुकी है जिसे अब फिर से बीछाने पर कार्य किया जाएगा और हर गांव को उसे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा!
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 20 हजार 8 सो 52 गांव को फाइबर से जोड़ा जाएगा!
अभी तक हिमाचल प्रदेश में 250 गांव ही फाइबर से जुड़े हैं ! लेकिन उनका लक्ष्य है कि हिमाचल प्रदेश के हर पंचायत के गांव इससे जुड़े!
इस सीजीएम ने बताया कि उन्होंने अपने स्टाफ को भी आधुनिक इक्विपमेंट के साथ-साथ ट्रेनिंग दे दी गई है ताकि जो स्टाफ कार्यरत है वह और भी बेहतर कार्य कर सकें!
उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर सिग्नल
की दिक्कत रहती है और भी बेहतर बनाने के लिए वहां पर सोलर सिस्टम की स्थापित किया जाएगा ताकि सिग्नल की उपभोक्ताओं को परेशानी ना हो!
बाक्स
बागवानों के लिए भी बेहतर सुविधा देने की योजना :
इस दौरान सीजीएम जे एस एस सोहता ने बताया बागवानों के लिए भी उनकी बेहतरीन सेवा देने की योजना चल रही है! उन्होंने बताया कि जैसे ही फाइबर हर गांव में पहुंचता है तो बागवान भी इसका लाभ ले सकते हैं ! इसके लिए भी विभाग योजना तैयार कर रहा है किस तरह से घर पर बैठकर अपने बागीचों की निगरानी बागवान द्वारा की जाती है इसके लिए भी वह एक योजना तैयार कर रहे हैं! इस दौरान उनके साथ जिला शिमला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे!