15/20 रामपुर दुर्गम क्षेत्र का युवा बना यूंका महासचिव
रामपुर उप मंडल के दुर्गम क्षेत्र कूट पंचायत से नीतीश भंडारी क़ो हिमाचल युवा कांग्रेस के महासचिव पद पर नयुक्त किया गया है जानकरी देते हुए 15/20 क्षेत्र के जोन महासचिव व पूर्व उप प्रधान जगोरी अकबर सिंह ने बताया कि यह समस्त क्षेत्र के लिए गर्व का पल है जहां इतने दुर्गम क्षेत्र व आम परिवार के युवा क़ो आज इस पद पर नयुक्त किया गया है
नीतीश भंडारी छात्र राजनीती से ही विभिन्न पदों व प्रभारी के तौर पर अन्य राज्य व प्रदेश में अपने कार्य का निर्वाहन कर चुके है व इस समय पंचायत में उप प्रधान के पद पर भी कार्य कर रहे है समस्त क्षेत्र में खुशी कि लहर है साथ ही युवाओं के अलग जोश है
![](https://himnewsupdate.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221111-WA0105.jpg)