मंडी 25 अप्रैल
बीएसएल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है। यह घटना वीरवार को सामने आई, जब युवती देर शाम तक अपने घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे हर संभावित स्थान पर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लगा, तो उन्होंने बीएसएल थाना में जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवती सुंदरनगर तहसील के गांव द्रमण, डाकघर चांबी की रहने वाली है। उसके पिता तुलसी राम ने बताया कि उनकी बेटी ने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी। वह सिलाई का कोर्स कर रही थी और बुधवार 23 अप्रैल को सिलाई सीखने के लिए गई थी। उसी दिन वह सिलाई सैंटर से सीधा अपनी मौसी के घर कोटला चली गई थी।
वीरवार को युवती ने अपनी मौसी से कहा कि वह सिलाई सैंटर नहीं जाएगी और सीधे घर जाना चाहती है। लेकिन जब वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची, तो परिजन चिंतित हो उठे। उन्होंने आसपास के इलाकों, रिश्तेदारों के घरों तथा परिचितों से पूछताछ कर उसे खोजने की कोशिश की, लेकिन कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली।
परिवार ने युवती के लापता होने की सूचना बीएसएल थाना को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी साक्षी वर्मा ने पुष्टि की है कि थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और नाबालिग की तलाश के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और सभी संभावित स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
इस घटना के बाद इलाके में भी चिंता का माहौल बन गया है। परिजन बेटी की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि पुलिस जल्द कोई सुराग हासिल कर लेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें अपहरण की आशंका से लेकर खुद से कहीं चले जाने की संभावना तक को शामिल किया गया है।