शिमला जिले में पूर्व डीसी आदित्य का कार्यकाल रहा शानदार : ग्राम पंचायत प्रधान अडडू
त्रासदी व कोरोना काल में किए बेहतरीन कार्य को भुलाया नहीं जा सकता
रामपुर बुशहर, 1 फरवरी मीनाक्षी
पूर्व डीसी शिमला आदित्य नेगी का 3 वर्ष का कार्यकाल शानदार रहा है। जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत प्रधान अडडू पींकू खूंद ने बताया कि उनके कार्यकाल में ग्राम पंचायत अड्डू के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है। प्रधान ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी आदित्य से मांग की उन्होंने हर संभव सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का प्रयास किया है। प्रधान ने बताया कि
इसके अलावा चाहे त्रासदी का समय हों या फिर कोरोना काल का आदित्य नेगी ने शिमला जिले के लोगों के लिए बेहतरीन कार्य किया है। उम्मीद जताई है कि आगे भी वह जनता के लिए ऐसे ही कार्य करते रहेंगे। प्रधान ने बताया कि त्रासदी व कोरोना के समय में जो कार्य आदित्य नेगी द्वारा किए गए हैं वह भुलाए नहीं जा सकते। जिसको लेकर प्रधान पिंकू खूंद , उप प्रधान सुंदर सिंह , वाइस चेयरमैन बीडीसी शेर सिंह खूंद, वार्ड पंच राजीव कुमार, जगदीश कुमार , सुषमा देवी, अनीता देवी, काकी देबी व अड्डू की समस्त जनता ने आदित्य नेगी का आभार जताया है। वहीं 3 वर्ष के शानदार कार्यकाल के लिए बधाई और नये स्थान पर स्थानांतरण होने पर भविष्य के लिए शुभकामनायें दी है।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : आईएएस अधिकारी आदित्य नेगी।