आनी, 12 अगस्त चमन शर्मा
आनी जिला कुल्लू आउटर सिराज के प्रसिद्ध देवता शमशरी महादेव के पुरोहित शास्त्री बिट्टू शर्मा ने पत्रकार वार्ता मे कहा की देवता शमशरी महादेव सोने के सुनेहरे रथ पर विराज्मान होकर सेकड़ो देवलुओं के साथ मंदिर स्थल से रविवार को गांव धोगी के लिए रवाना होंगे। देवता पुरोहित ने कहा की 13 अगस्त को देव परम्परा अनुसार क्षेत्र की जनता को सुख समृद्धि प्रदान करने के लिए गांव गांव मे मेले का आयोजन किया जा रहा है।धोगी गांव के मेले मे चार दिनों तक मेला होगा। इसी तरह 20 अगस्त को गांव कराना में देवता शमशरी महादेव देवता देवता पनेवी नाग,देवता कुईजल देवता का भव्य मिलन होगा गांव कराना में मेले की धूम रहेगी। कुटवा,लड़ागी,कोहिला,खुन्न,शगागी, कमांद और श्री कृष्ण मंदिर बटाला और गांव बाली के बाद गांव प्रकोट और अंतिम मेला गांव कमांद में होगा। मेले में प्रबंधक कमेटी ने पुरा कार्य करेगी। मेले में हर गांव में नाटियों का दौर चलेगा। देवता शमशरी महादेव गांव गांव में देवी देवताओं से मिलेंगे आनी क्षेत्र में ग्रामीण मेलो की धूम होगी।