लक्कड़ बाजार ऑकलैंड आईजीएमसी रोड पर भारी ट्रैफिक को देखते हुए 09 मई 2023 को सुबह 9:25 बजे से 9:45 बजे तक सोलन और शोघी की ओर से आने वाले वाहनों को 103 के बजाय टूटीकंडी आईएसबीटी लालपानी खल्लिनी से डायवर्ट किया जाएगा. 103 से केवल आपातकालीन वाहनों, स्कूली बच्चों को ले जाने वाली टैक्सियों और बसों को जाने की अनुमति होगी। उपरोक्त योजना कल की यातायात स्थिति के अनुसार क्रियान्वित होगी।