विद्युत उपमंडल तकलेच के अंतर्गत 5 दिन के अंदर करें उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान : सहायक अभियंता
बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर काटेंगे कनेक्शन
रामपुर बुशहर, 16 जनवरी
शिमला जिले के रामपुर में विद्युत उप मंडल तकलेच के अंतर्गत बिल न भरने वालों पर अब बिजली बोर्ड ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है! इसी को लेकर बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं को कई बार नोटिस भी थमाए हैं! लेकिन अभी तक भी उपमंडल के तहत आने वाले 749 उपभोक्ताओं ने 16 लाख 32 हजार 996 रुपए की बिल की बकाया राशि जमा नही की है।
जानकारी देते हुए सहायक अभियंता तकलेच श्याम लाल ने इन उपभोक्ताओं को पांच दिनों के अंदर बकाया बिल जमा करने की अपिल की है, ऐसा न करने पर इन उपभोक्ताओं की बिजली काट दी जाएगी।
विद्युत उपमंडल तकलेच में नरेण बहाली, दरकालली, देवठी, कुहल, काशापाट आदि मौजूद है! यहां के उपभोक्ता जल्द से जल्द अपना बिजली का बिल जमा करवा लें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : विद्युत उप मंडल तकलेच!