रामपुर बुशहर, 1 फरवरी मीनाक्षी
रामपुर विधानसभा से भाजपा युवा नेता कौल सिंह नेगी ने आम बजट 2023-24 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने जो बजट पेश किया है वह अर्थव्यवस्था को गति देने वाला बजट हैं,जोकि अमृत काल में एक नए भारत की नींव रखेगा!
उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में मोदी सरकार ने बड़ी राहत दी है जिसमें अब नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख तक की सालाना आय टैक्स-फ्री हो गई है. यह छूट पहले 5 लाख तक थी.पुरानी कर व्यवस्था के तहत कर छूट की सीमा अब 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख तक कर दी गई है.
उन्होंने कहा इसके अलावा किसानो की कर्ज की सीमा बढ़ाई,खेती के लिए विशेष फण्ड,डिजिटल ट्रेनिंग मिलेगी,महिलाओं के लिए बचत स्कीम शुरू 7.5ब्याज मिलेगा,बचत योजनाओं से महिलाओ को ताकत मिलेगी,गरीबों के लिए पीएम आवास योजना का फण्ड बढ़ाया गया,,युवा रोजगार और इनकम पर फोकस युवाओं को युवाओं को स्कीम शुरू जिसमें लोंन और ट्रेनिंग मिलेगी.बुजर्गो के लिए बचत लिमिट बढ़ाई.छोटे किसानो,मत्स्य एवं पशुपालको को आर्थिक संबल मिलेगा,बागवानी की उपज के लिए 2,200 करोड़ की राशि आवंटित की गई है।कॉपरेटिव सेक्टर को बढ़ावा,ग्रीन एनर्जी और ग्रीन इकॉनमी को बढ़ाने,गरीब,मिडल क्लास के सपने को पूरा करने वाला बजट,Msme को 2लाख करोड़ का अतिरिक्त लोन एवं इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर एमएसएमई को बढ़ावा देने वाला बजट हैं,महिलाओ,युवाओं,गरीब किसान,बागवान,मजदूर, व्यपारी,उद्धमी,,निम्न वर्ग, वेतन भोगी,वरिष्ठ नागरिक जिसमें सभी वर्गो का विशेष ख्याल रखा गया हैं!
उन्होंने कहा मोदी सरकार ने शानदार बजत पेश किया हैं शेयर बाजार में भारी उछाल सेनसेक्स और निफ़्टी में अंको का उछाल मोदी सरकार के शानदार बजट की तस्दीक करता हैं!
उन्होंने बजट पेश करने के लिए मोदी सरकार और देश की वित्त मंत्री निर्मला सितारमन व उनकी टीम को बधाई दी!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : कौल नेगी!