गुरुवार देर रात दो अलग अलग मामलों में हुई कार्रवाई, पुलिस गश्तीदल ने दबोचे आरोपी युवक
रामपुर बुशहर, 3 फरवरी
पुलिस उपमंडल रामपुर के तहत चिट्टा तस्करों पर जारी पुलिस कार्रवाई लगातार जारी है। गुरुवार रात मुख्य रामपुर के नोगली में दो अलग अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 25 ग्राम चिट्टा बरामद कर दो तस्करों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस कि धारा 21 के तहत मामला
दर्ज कर लिया है। संदिग्ध अवस्था में दिखे युवक कि शक के आधार पर तलाशी ली गई। जिसमें युवक से 18.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी युवक कि पहचान 31 वर्षीय जितेन्द्र उर्फ लबु पुत्र मेहर चंद गांव बतूना डाकघर नोगली तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है। वही दूसरा मामला भी नोगली स्थित सर्वपल्ली बीएड कॉलेज के बाईपास रोड में देर रात करीब साढ़े बारह बजे सामने आया। जहाँ एसआई मोहन जोशी कि अगुआई में पुलिस गश्ती दल ने एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए रोका और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में युवक से 6.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। युवक कि पहचान अंकित चौहान पुत्र भगवान दास गांव व डाकघर भडावली उम्र 26 वर्ष है!
खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने की है!