रामपुर बुशहर, 5 फरवरी
रामपुर में शनिवार दोपहर बाद पुलिस थाना कुमारसैन का दल कॉन्स्टेबल भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में गश्त पर था। गश्त के दौरान जब गश्त दल टिक्कर–जरोल पर पहुंचे तो जरोल की तरफ से आ रहा युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। उसके बाद उक्त व्यक्ति ने अपनी जैकेट के जेब से कुछ निकाला और उसे झाड़ियों में कुछ फैंक कर वापिस मुड़ कर तेजी से चलने लगा। पुलिस युवा को रोक कर जैकेट से फेंके गए पैकट की ढूंढा और पैकेट की तलाशी में 2.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसमें आरोपी की पहचान अनिल कुमार उम्र 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लकी राम गांव जरोल तहसील कुमारसैन जिला शिमला के तौर पर हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबर की पृष्टि डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर द्वारा की गई!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : पुलिस की टीम आरोपी के साथ