ननखड़ी पंचायत के साथ साथ अन्य पंचायतों को भी मिलेगा लाभ
रामपुर बुशहर, 8 फरवरी
शिमला जिला के ननखड़ी में घरों से निकलने वाले कचरे के प्रबंध के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने की तैयारी हो रही है। प्लांट लगने से कचरा रीसाइक्लिग से कई वेस्ट वस्तुएं बाजार में दोबारा प्रयोग के लिए उपलब्ध होगी। इसके लिए ननखड़ी के साथ सही लोकेशन देखी जा रही है। जमीन फाइनल होते ही इसका प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजा जाएगा। जैसे ही प्लांट के लिए चिन्हित की जाने वाली जमीन को सरकार की हरी-झंड़ी मिलती है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट लगाने का कार्य की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के सिरे चढ़ने से ननखड़ी पंचायत के साथ साथ आसपास की पंचायतों व कस्बों को भी लाभ मिलेगा!
वही ं जानकारी देते हुए विकास खंड अधिकारी ननखड़ी अभिषक शर्मा ने बताया कि
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट प्रपोजल को सिरे चढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इसके लिए जमीन की तलाश की गई है! प्लांट लगाने की आगामी प्रक्रिया सिरे चढ़ाई जाएगी। प्लांट लगने से ननखड़ी पंचायत सहित आसपास के क्षेत्रों को भी लाभ होगा।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : विकास खंड अधिकारी ननखड़ी अभिषक शर्मा!
–