सरकार व प्रशासन रसुखदारों व धनासेठों की पेरवी , मध्यम व छोटे लोगों को करना पड़ता है अपने हक के लिए संघर्ष : पूर्व विधायक राकेश सिंगा

लुहरी जल विद्युत परियोजना से प्रभावितों ने किया रामपुर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन

रामपुर बुशहर, 8 फरवरी

संयुक्त किसान समिति द्वारा एसडीएम रामपुर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया! यह प्रदर्शन लुहरी जल विद्युत परियोजना स्टेज वन से होने वाली  प्रभावितों को विभिन्न समस्याओं को लेकर किया गया! इस दौरान काफी तादाद में प्रभावित पंचायतों के लोग इस प्रदर्शन में मौजूद रहे! वही ं इस दौरान विधानसभा क्षेत्र ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंगा ने बताया कि सरकार व प्रशासन रसुखदारों व बढे लोगों की पेरवी करते हैं! छोटे व मध्य वर्ग के लोगों को अपने हक के लिए स्वय संघर्ष करना पड़ता है! 

उन्होंने बताया कि वह लगातार अपने हक की लड़ाई

 प्रभावित पंचायतों के लोग लुहरी परियोजना के खिलाफ लड़ रहे हैं! लेकिन समय पर इसका समाधान अभी भी नही किया जा रहा है! उनकी मांगे हैं कि 

परियोजना निगम से हो रहे फसलों के व दरारों के 

मुवावजे को तुरंत दिया जाए और छुटे हुए क्षेत्र का सर्वेक्षण किया जाए! 

परियोजना से प्रभावित बेरोजगारों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिया जाए! 

परियोजना के निर्माण से उठ रही धुल, दरारों के मुआवजे की सीमा 9 सो मिटर से बढ़कर जमीनी स्तर पर वास्तविकता के आधार पर मुआवजा दिया जाए!

 लाडा की धनराशि को प्रभावित पंचायतों में शिघ्र खर्च की जाए! 

रोजगार के लिए बनाई गई कमेटी में संघर्ष समीति को भी शामिल किया जाए! 

उठाउ सिंचाई योजना प्रभावित पंचायतों को उपलब्ध करवाईं जाए ! परियोजना के नियमानुसार 6 सो से 9 सो मीटर मापदंड के अनुसार छुटे हुए चक्कों को जोड़ा जाए! 

नरोला गाँव की सुरक्षा को लेकर तुरंत प्रभाव से ठोस कदम उठाए जाए! 

पूर्व विधायक राकेश सिंह ने बताया कि एसडीएम कार्यालय के बाहर रामपुर में आज धरना प्रदर्शन किया गया ! निरमंड के निथर में 10 फरवरी व 14 फरवरी को कुमारसैन तहसील में भी किया जाएगा! 

उन्होंने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है उनका संघर्ष जारी रहेगा!  

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : प्रदर्शन करते हुए एसडीएम कार्यालय के बाहर! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *