रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले शराब के 3 युनिट बिके 44 करोड़ 96 लाख रुपये में

राज्य के विकास कार्य में प्रयोग की जाएगी करोड़ों की राशि

रामपुर बुशहर, 23 मार्च

रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले तीन युनिट में शराब के ठेके 44 करोड़ 96 लाख रूपये में बिके है! 

प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर उपमंडल के अंतर्गत तीन युनिटों में नारकंडा, नोगली, रामपुर मौजूद है! नारकंडा युनिट 15 करोड़ 26 लाख रूपये में बिका है! नोगली युनिट 15 करोड़ 20 लाख रुपये और रामपुर युनिट 14.50 लाख रुपये में बिका है! वही ं यह  युनिट आक्शन व टेंडर में माध्यम से बिके है! आक्शन के दौरान युनिट लेने वाले को मौके पर नारकंडा युनिट के लिए 35 प्रतिशत की राशि अदा करनी पड़ी! वही ं नोगली युनिट के लिए मौके पर 20 प्रतिशत व रामपुर युनिट के लिए भी 20 प्रतिशत की राशि आक्शन के समय मौके पर देनी पड़ी! 

इस बार रामपुर उपमंडल के अंतर्गत आने वाले युनिटों में काफी बढ़त हुई है!  

वही ं इसके अलावा

अब राज्य में शराब पर कुल 10 रुपए सेस प्रति बोतल होगा! इसमें काउ सेस व मिल्क सेस आदि शामिल है! राज्य में पूर्व की जयराम सरकार ने शराब की प्रति बोतल पर ढाई रुपए काउ सेस लगाया था! उसके बाद कोविड के दौर में ये दस रुपए प्रति बोतल कोविड सेस लागू किया गया था! अब चूंकि कोविड संकट नहीं रहा तो राज्य सरकार ने भी कोविड सेस को मिल्क सेस में तब्दील कर दिया है! पूर्व में सात रुपए प्रति बोतल कुल सेस था!  अब दस रुपए मिल्क सेस के रूप में चुकाने होंगे! 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : शराब के ठेके की फोटो! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *