रामपुर बुशहर, 23 मार्च
हाल ही में रामपुर में सरकार द्वारा तैनात किए गए नए एसडीएम निशांत तोमर से रक्तदान सेवा परिवार सोसायटी के सदस्यों ने मुलाकात की। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने एसडीएम को सोसायटी द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों व रक्तदान शिविरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एसडीएम रामपुर द्वारा सोसायटी के कार्यों की सराहना की ओर सोसायटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिविरों में प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग करने की बात कही।
रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष ज्योति लाल सैनी, अतुल कश्यप, संजय सूद संदीप शर्मा व जितेंद्र कश्यप ने एसडीएम रामपुर को बताया कि सोसाइटी वर्ष2017 से रामपुर में रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है और अब तक 42 शिविर लगाकर खनेरी अस्पताल में रक्त की कमी को पूरा किया गया है। 28 मार्च को आयोजित होने जा रहे रक्तदान शिविर के लिए एसडीएम रामपुर निशांत तोमर को निमंत्रण दिया गया। एसडीएम रामपुर ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना की ओर भविष्य में हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान सोसायटी के करण शर्मा, सुशील कुमार, तिलक, यशवंत भी मौजूद रहे।