क्षेत्र में फैल रहे चिट्टे को लेकर जताई चिंता, काले की छात्राओं ने की कार्यवाही करने की मांग
रामपुर बुशहर, 24 मार्च
ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के ननखड़ी जॉन कि एक बैठक आयोजित की गई जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया! वहीं इस दौरान बैठक में क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ! वहीं इस दौरान बैठक में कौन-कौन से कार्य लंबित पड़े हुए हैं और किन-किन कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करना है! इस पर चर्चा की गई और क्षेत्र के लोगों ने अपनी अपनी बात रखी!
वह इस दौरान ननखरी के मुख्य बाजार में पूर्व मुख्यमंत्री व राजा वीरभद्र सिंह का स्टेच्यू स्थापित करने के बारे में भी चर्चा की गई! वही कार्यकर्ताओं ने बताया कि इस बात को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और इसके लिए धन एकत्रित करने का प्रयास किया जाएगा! उसी के उपरांत जहां पर स्टेच्यू स्थापित किया जाएगा और वन विभाग से भूमि मुहैया करने का प्रयास किया जाएगा! !
वहीं इस दौरान युवाओं ने भी अपनी बात रखी ननखरी कॉलेज में अध्यापकों की भारी कमी चल रही है ! जिससे छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी हो रही है ! वहीं इसके साथ कालेज की छात्राओं ने ननखरी क्षेत्र में फैल रहे चिट्ठे के मुद्दे पर भी चिंता जताई ! उन्होंने बताया कि सबसे पहले इसका सफाया करना बेहद जरूरी है! चिट्टे जैसी कुरीतियों को दूर करना वह युवाओं को बचाने के लिए सबसे पहले प्रयास करना होगा! उन्होंने बताया कि इस बात को सब जानते है कि ननखरी क्षेत्र में चिट्ठा कहां कहां पर है उन पर कार्रवाई करनी होगी! जिसको लेकर पुलिस लगातार यह कहती है कि उनके द्वारा लिस्ट तैयार कर दी गई है! लेकिन उन पर कार्रवाई कब की जाएगी!
आज क्षेत्र में महिलाओं को अकेले घर से बाहर जाना मुश्किल हो रहा है ! कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर छात्राएं स्कूल जाने से घबरा रही है!
वह इस दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि राजा वीरभद्र मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा! जिसको लेकर तिथि जल्द ही निर्धारित की जाएगी और युवा इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : बैठक में भाग लेते कार्यकर्ता!