शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं यहां पर पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण विभिन्न स्थानों पर दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें काफी लोग अपनी जवान जान गवा बैठे है! ऐसा ही एक मामला आज भी सामने आया है! या दुर्घटना लगभग 8 के करीब हुई है!
शिमला जिले के रामपुर मुख्यालय के साथ लगते 6 किलोमीटर दूर रोपडू नाला के साथ एक गाड़़ी दुर्घटनाग्रस्त होने का मामला सामने आया है! प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी नम्बर
HP35,6661 हादसे का शिकार हुई है। जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई है। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया है! जिसको स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मौके पर पहुँच कर आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह व्यक्ति कौन थे और कहां को जा रहे थे जल्द ही पुलिस द्वारा इस बात की जानकारी दी जाएगी और पुलिस ने अभी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है!