कुल्लू, 5 अप्रैल
हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा
बागीपुल-नोर सड़क मार्ग पर देररात को घटित हुआ। देर रात एक डंपर एचपी 35ए 3567 बागीनाला में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। डंपर सड़क से करीब 600 फुट गहरी खाई में लुढ़कते हुए कुर्पन खड्ड में जा गिरा। जिसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना देर रात हुई है जिसका पता सुबह स्थानीय लोगों को चला। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद पुलिस सुबह घटना स्थल पर पहुंची है। जानकारी मिली है कि डंपर बजरी लेकर नोर की तरफ जा रहा था लेकिन रास्ते में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा जिसमें सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस मौका स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है और मामला दर्ज कर लिया है।
वही बता दे की आए दिन लगातार सड़क दुर्घटना के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें लोगों की जाने जा रही है!