हिमाचल के स्कूलों में मिड-डे मील के साथ छात्रों को , हफ्ते में खाने के लिए मिलेंगे ताजा फल, व सब्जियां

ननखरी में एलिमेंटरी डारेक्टर घनश्याम ने  एसएमसी के साथ बैठक के दौरान दी जानकारी

रामपुर बुशहर, 16 अप्रैल

शिमला जिले के ननखरी में एसएमसी कमेटी के साथ एलिमेंटरी डारेक्टर ने एक बैठक की! बैठक में घनश्याम ने बताया कि

 प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत स्कूलों में दिए जाने वाले दोपहर के भोजन को और बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा नया प्लान तैयार किया जा रहा है! अब प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को सप्ताह में  ताजे फल व सब्जियां भी खाने को मिलेंगे! केन्द्र सरकार से स्विकृति मिलने के बाद इसे जल्द ही लागू किया जाएगा! स्कूलों को इसके लिए विभाग द्वारा बजट जारी किया जाएगा! शिक्षक सुविधा के अनुसार दुकानों से फल खरीद कर विद्यार्थियों को देंगे। वही ं इस विषय को लेकर ननखरी में एलिमेंटरी डारेक्टर घनश्याम ने अभिभावकों की एसएमसी कमेटी व अध्यापकों  के साथ एक बैठक की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की! वही इस दौरान घनश्याम ने बताया कि स्कूलों में किचन गार्डन होना चाहिए! ताकि बच्चों को मिड डे मील में सब्जियों का भी प्रयोग किया जा सकें! जिसे जल्द ही पुरे प्रदेश भर में लागू किया जाएगा! उन्होंने बताया कि रिक्त पढ़े पदों को भी सरकार भरने का प्रयास कर रही है! 

वही ं बता दे ं की प्रधानमंत्री पोषण अभियान के तहत प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले पहली से आठवीं कक्षा के  विद्यार्थियों को रोजाना स्कूल में मिड-डे मील यानी दोपहर का भोजन दिया जाता है। बच्चों को तंदुरुस्त रखने के लिए अब मिड-डे मील के मैन्यू में बदलाव कर इसमें ताजे फलों को भी शामिल किया जा रहा है। प्रस्ताव में हर जिले में होने वाले फलों की सूची तैयार की गई है, जिसे योजना में जोड़ा गया है।

शिक्षा विभाग के तहत आयोजित बैठक में कई बार विचार-विमर्श किया गया था कि बच्चों को खाने के साथ ऐसे पोष्टिक तत्वों को भी दिया जाए, जिससे उनके स्वास्थ्य को और मजबूती मिल सके। प्रस्ताव के अनुसार सप्ताह में एक बार फल दिए जाएंगे। 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : बैठक में भाग लेते हुए! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *