हमीरपुर, 5 मई
जिला हमीरपुर के उद्यान विभाग के पीसीडीओ बढ़ियाना में बागवानों के लिए अच्छे किस्म के अच्छे किस्म के फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। लगभग 40 वर्षों से बढ़ियाना में स्थापित की गई उद्यान विभाग की नर्सरी में विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे तैयार किए जाते है। नर्सरी का मुख्य उद्देश्य किसानों, बागवानो तक फलदार पौधों की अच्छी बहुत पहुंचाना है। जिसमें आम, लीची, नींबू प्रजाति के सभी फल और अब विभाग द्वारा से आडू, पलम की पौध तैयार की जा रही है जो कि गर्म क्षेत्रों में लगते हैं । हमीरपुर जिला का वातावरण भी उनके लिए अनुकूल है इसी को देखते हुए विभाग ने यह नई पहल शुरू की है।
इस बार जिला हमीरपुर उद्यान विभाग द्वारा नर्सरी में पैदा होने वाले फलदार पौधों की संख्या को बढ़ाने का काम किया है। इससे पहले विभाग द्वारा 7 से 8 हजार पौधे तैयार किए जाते थे । इस बार विभाग 17 से 18 हजार पौधे तैयार करने में कामयाब हुआ है। बागवानों की पौधों की डिमांड को देखते हुए विभाग ने अगले वर्ष के लिए 30 हजार पौधे तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
बाइट
जिला उद्यान विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि पीसीडीओ बढ़ियाना में किसानों के लिए अच्छी किसम के फलदार पौधों की पौध तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसमें आम, लीची, सेव आडू पलम और नींबू प्रजाति के सभी फल शामिल हैं । उन्होंने कहा कि जल्दी किसानों को यह फलदार पौधे वितरित किए जाएंगे। जिससे किसान, बागवान पौधे लगाकर अपनी आर्थिकी को भी मजबूत कर सकते हैं।
बाइट
विषय विवाद विशेषज्ञ राजकुमार ने बताया कि पहले नर्सरी में बीज के माध्यम से पौधे तैयार किए जाते थे । जिनके कारण समय अधिक लगता था और खर्चा भी अधिक होता था । उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा नई टेक्निक अपनाकर पॉलीबैग में पौधे तैयार किए जा रहे हैं। जिससे किसान भी काफी खुश हैं और किसानों और बागवानी को उत्तम क्वालिटी का पौधा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो पौध तैयार की जा रही है वह 2 वर्षों में बागवानों को फल देना शुरू कर देती है जिससे बागवान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।