पांच लोगो को लाहौल स्पिति में सुरक्षित रिस्कयु किया गया

हिमाचल, 10 मई

पांच लोगो को सुरक्षित रिस्कयु किया गया

पिछले कल शाम थाना काजा में 112 हेल्पलाइन शिमला से सूचना मिली कि कौमिक में कुछ पर्यटक बर्फ में फंस गए हैं और उन्हें पुलिस की मदद की जरूरत है। इस सूचना पर पुलिस पार्टी कौमिक पहुंची और पाया कि हर्ष कुमार, भावना, कशिश जैन, सुभम जैन और राहुल यादव नाम के 5 लोग सभी दिल्ली निवासी वाहन क्रमांक CH01CN6173 (महिंद्रा स्कॉर्पियो) में बर्फबारी के कारण फंस गए थे. पुलिस पार्टी ने टैक्सी यूनियन काजा की मदद से इन लोगों को बचाया। इन लोगों को सुरक्षित काजा लाया गया और उसी के अनुसार इनके रहने की व्यवस्था की गई।

जारीकर्ता
जिला लाहौल स्पीति पुलिस।

Last evening, information was received from 112 helpline Shimla at Thana Kaza that some tourists are stuck in snow in Kaumik and they need police help. On this information, the police party reached Kaumic and found that 5 people named Harsh Kumar, Bhawna, Kashish Jain, Subham Jain and Rahul Yadav, all residents of Delhi, were trapped in vehicle number CH01CN6173 (Mahindra Scorpio) due to snowfall. The police party rescued these people with the help of Taxi Union Kaza. These people were brought safely to the cage and their accommodation was arranged accordingly.

Issuer
District Lahaul Spiti Police.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *