बोर्ड परीक्षाओं में चमके डी.ए.वी.एस.जे.वी.एन दत्तनगर के छात्र

दिनांक 12 मई ,मीनाक्षी

सी.बी.एस.ई. द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परिणाम घोषित किए गए । डी.ए.वी. एस. जे. वी. एन. विद्यालय के छात्रों ने 12वीं के विज्ञान संकाय में 49 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तम परिणाम से विद्यालय को गौरवान्वित किया । जिसमें प्रथम स्थान आस्था शर्मा ने 96.2 प्रतिशत , द्वितीय स्थान चाहत केदारटा ने 94.6 प्रतिशत तथा तृतीय स्थान तन्मय धरोच ने 93.6 प्रतिशत लेकर प्राप्त किया ।
कक्षा बारहवीं के वाणिज्य संकाय में 30 छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दी जिसमें वंशिता ने 94 प्रतिशत प्राप्त करके प्रथम स्थान , द्वितीय स्थान राधिका ने 88.6 प्रतिशत तथा महिमा बंसल ने 85. 4 प्रतिशत हासिल किए । विज्ञान संकाय में 90% से अधिक अंक लेने वाले 7 छात्र , 80% से अधिक अंक लेने वाले 13 छात्र एवं 70 से अधिक अंक लेने वाले 13 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण करके विद्यालय का ही नहीं अपितु अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया ।

बोर्ड की कक्षा दसवीं में 123 विद्यार्थियों ने शत- प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल किया । जिसमें मन्नत मेहता ने 97.6 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान , यशिता ने 96. 2 प्रतिशत लेकर दूसरा स्थान , अर्चिता 96% लेकर तीसरा स्थान , चौथे स्थान पर शाश्वत 95 .8 प्रतिशत एवं पांचवें स्थान पर नैंसी ने 94% अंक हासिल किये । प्रधानाचार्या डॉ० मुक्ता चौहान ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *