ब्यूरो, 16 मई मीनाक्षी
मयंक चौधरी IPS, पुलिस अधीक्षक, जिला लाहौल स्पिति (हि0प्र0) की अध्यक्षता में पुलिस लाइन केलांग में संयुक्त सलाहकार व कल्याण समिति तथा अपराध बैठक का आयोजन किया गया।
-इस बैठक में मनीष चौधरी HPS पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय केलांग, प्रभारी पुलिस थाना केलांग उप निरीक्षक अर्जुन सिंह तथा जिला लाहौल स्पिति के विभिन्न इकाईयों से पुलिस कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित हो कर तथा दूर दराज की इकाईयों में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों ने वर्चुअल माध्यम से इस बैठक में भाग लिया।
-पुलिस अधीक्षक श्री मयंक चौधरी IPS ने संयुक्त सलाहकार व कल्याण समिति में उपस्थित लाहौल एवं स्पिति जिला के सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा उठाये गये समस्याओं को सुना व उनका समाधान किया तथा लम्बित कल्याणकारी मुद्दों पर शीघ्र कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट सम्बन्धित प्रभारियों से प्राप्त करी गई । अपराध बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मयंक चौधरी IPS ने जिला लाहौल स्पीति में माह मार्च और अप्रैल के दौरान घटित अपराधों व इनके शीघ्र निपटारे हेतु थाना प्रभारियों को उचित दिशा निर्देश दिये व आगामी पर्यटन सीजन को मद्देनजर रखते हुए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को यातायात व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए गए।