रामपुर बुशहर, 13 जून
शिमला जिला की झाकड़ी पुलिस ने बधाल के समीप चील जंगल में एक नेपाली व्यक्ति से 1 किलो 15 ग्राम अफीम व 76 हजार 5 सो रूपये की नकदी पकड़ी हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत थाना झाकडी में मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एएसआई सुनील दत्त नेगी की अगुवाई में पुलिस टीम मंगलवार को
लगभग 2.15 बजे दिन के समय पेट्रोलिंग पर चिल जंगल बधाल में थी। इस दौरान सुरिंदर पुन पुत्र दलजीत पुन निवासी अर्जल पीओ मैकोट तहसील पुथा उत्तर गंगा, जिला रुक्कम नेपाल उम्र 39 वर्ष के कब्जे से 1 किलो 15 ग्राम अफीम और 76 हजार 5 सो रूपये भारतीय मुद्रा बरामद की है!
वही ं दूसरे मामले में कुमारसैन पुलिस को एक बड़े नशा तस्कर को दबोचने में सफलता मिली है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुमारसैन पुलिस के गश्ती दल ने एचआरटीसी की बस में सवार एक नेपाली मूल के युवक से करीब दो किलो से अधिक अफीम बरामद की
डीएसपी रामपुर शिवानी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार तड़के सुबह करीब 1 बजकर 50 मिनट पर कुमारसैन पुलिस का दल भराड़ा एनएच-5 में गश्त पर था। इस दौरान वहां से अपने गंतव्य की ओर गुज़र रही रिकोंगपिओ डिपो की बस एचपी25ए2294 है। को तलाशी के लिए रोका गया। वही बस में पुलिस को देख नेपाली मूल का आरोपी युवक घबरा गया और उसकी तलाशी में उसके पास से 2.018 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 18 के तहत मामला दर्ज कर आगामी करवाई शुरू कर दी है।
आरोपी युवक की पहचान 30 वर्षीय सुनील कुमार दांगी पुत्र बली राम दांगी गांव व डाकघर हुमा नगरपालिका तहसील लिवांग ओड़ा नम्बर 09 रापति के तौर पर हुई है! पुलिस ने आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है!
वही खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर शिवानी ने की है!