नशे के कारण उत्पन्न होने वाली विकृत्यों के बारे में करवाया अवगत
रामपुर बुशहर, 18 जून
हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी 48 न्यायिक उपमंडलों में नशा मुक्ति विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं संबोधन ऑनरेबल मि. जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान, जज हाई कोर्ट हिमाचल प्रदेश, के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया। ऑनरेबल मि. जस्टिस त्रिलोक सिंह चौहान ने नशे के कारण उत्पन्न होने वाली विकृत्यों के बारे में ध्यान दिलाते हुए कहा कि किस प्रकार इससे समाज के सभी वर्गों पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है, और यह कैसे भयानक विष हमारे युवा पीढ़ी को बर्बाद करता चला जा रहा है। रामपुर में इस अवसर पर एडिशनल सिविल जज गौरव कुमार मौजूद रहे! वहीं इस दौरान तहसीलदार रामपुर जयचंद व अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे!
इस दौरान स्कूल के बच्चे, महिला मंडलों के प्रतिनिधि एवं ग्रामीन नारियाँ उपस्थित रहे। इस अवसर पर नशा मुक्ति के विषय पर विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए और सभी उपस्थित जनो ने अपनी समस्याओं को व्यक्त भी किया। एडिशनल सिविल जज गौरव कुमार ने कहा की नशा मुक्ति विषय को लेकर अगले एक सप्ताह तक पूरे उपमंडल के अंदर नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा और विभिन्न पंचायतों में जाकर के हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा चेतना शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।
गौरव कुमार ने बताया कि नशे को खत्म करने के लिए आज हर नागरिक को जागरूक करना व होना बेहद जरुरी है तभी हमारा आने वाला समय युवा पीढ़ी के लिए बेहतर हो सकता है!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए एडिशनल सिविल जज गौरव कुमार!
रामपुर बुशहर : कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोग!