निरमंड , 24 जून
विश्व के सबसे कठिनतम रास्ते श्रीखंड में भीमडवारी के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह घटना श्रीखंड यात्रा से पहले ही पहले ही घट गई है। थाना निरमंड के अंतर्गत श्रीखंड महादेव के रास्ते भीमडवारी में हीरालाल पुत्र दास निवासी जाओं तहसील निरमंड जिला कुल्लू की बीमारी की बजह से मृत्यु होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि मृतक वहां पर टैंट इत्यादि लगाने का काम कर रहा था। शव को स्थानीय पुलिस द्वारा बराये पोस्टमार्टम निरमंड अस्पताल लाया गया।