जितेंदर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने मौजूद लोगों को पौधे लगाने के लिए जागरूक
रामपुर बुशहर, 6 जुलाई
जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर व रामपुर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन विभाग, आनी के समन्वय से विशेष वृक्षारोपण व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें जितेंदर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे! इस कार्यक्रम में निरमंड ब्लॉक के पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल और निरमंड के युवल मंडल के सहयोग से यह पौधा रोपण आयोजित किया गया! इस दौरान प्रतिभागियों द्वारा लगभग 60 के करीब फलदार पौधों का रोपण किया जिसमें आवला, अनार और कैंथ के पौधे लगाए गए! इस दौरान जितेंदर कुमार सचिव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सभी प्रतिभागियों को वृक्षारोपण के लाभों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि उक्त वृक्षारोपण का विषय “जंगली फल लगाओ फसल बचाओ” है। सभी को पर्यावरण की बेहतरी के लिए पेड़ों को बचाने आदि से भी अवगत कराया गया।
उन्हें इस दौरान मौजूद लोगों को प्राकृतिक पर्यावरण को बेहतर बनाने के बारे में भी जागरूक किया ! वहीं इस दौरान जितेंदर कुमार सचिव ने बताया कि आज पर्यावरण को बचाना बेहद जरूरी हो गया है! जिसको लेकर हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता है, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ व साफ-सुथरा बना रहे ,और मानव को भी इसका लाभ हो सके! वहीं इस दौरान उन्होंने पंचायत के प्रतिनिधि, युवक मंडल, महिला मंडल व स्थानीय लोगों से लगाए गए पौधों की देखभाल करने व उनका संरक्षण करने के लिए भी प्रेरित किया!
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : पौधा रोपण करते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व अन्य!