रामपुर बुशहर, 11 अगस्त मीनाक्षी
निरमंड तहसील के अंतर्गत आने वाले ब्रो पुलिस को बढ़ी कामयाबी मिली है!
रामपुर के साथ लगते क्षेत्र ब्रो पुलिस ने एक व्यक्ति से 8.86 ग्राम चिट्टा बरामद किया है!
प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रो पुलिस जब रात के समय डंपींगयार्ड चाटी के पास गश्त पर थी उसी दौरान यहाँ से जा रहा व्यक्ति पुलिस को देख कर घबरा गया! जब पुलिस ने उसे रोका और छानबीन की तो उससे 8. 86 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया!
जिसकी पहचान वीर सिंह उम्र 41 वर्ष पुत्र पेगा राम गांव कलया डाकघर खरघा तहसील निरमंड जिला कुल्लू के कब्जे से 8.86 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया है।
वहीं खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया कि ब्रो पुलिस ने एक व्यक्ति से 8.86 ग्राम चिट्टा
बरामद किया है! उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है ! वहीं उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जो भी नशे का कारोबार करेगा उसे भक्षा नहीं जाएगा ! इस तरह के लोगों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी! उन्होंने अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि जो भी इस तरह का कार्य करते हुए क्षेत्र में पाया जाता है , इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाने का प्रयास करें और अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करें!
फोटो : डीएसपी आनी चंद्रशेखर!