शिमला मे ताश के पत्तों की तरह ढहे मकान, 40-50 लोगों को निकाला गया, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है

शिमला,15 अगस्त ब्यूरो

शिमला में कुदरत का कहर जारी है. इस बीच शिमला से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. कृष्णानगर इलाके में पहाड़ी ढह गई. करीब पांच से सात मकान ढह गए. शिमला के एसपी संजीव गांधी ने कहा कि भारी बारिश की वजह से कुछ घर नीचे धंस गए हैं. कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. एंबुलेंस, एसडीआरफ, एनडीआरएफ, राज्य और ज़िला पुलिस की टीम मौके पर मौजूद हैं. हमने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. अभी नुकसान का आंकलन नहीं कर सकते. हिमाचल प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अभिषेक त्रिवेदी ने कहा कि आईटीबीपी, एसडीआरएफ, जिला पुलिस और अन्य सभी टीमें मौके पर मौजूद हैं. बहुत सारा मलबा है, क्योंकि ऊपर से गिरा मलबा नगर निगम के क्लटर हाउस वाले पर जो पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. हमें लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पहले से ही दरारें पड़ गई हैं. लगभग 40-50 लोगों को निकाला गया था लेकिन हमें लगभग 5-10 लोगों के फंसे होने की आशंका है. बचाव अभियान जारी है. वहीं, समरहिल में रहने वाले लोगों के घरों में दरारे आ गई हैं. यहां जोशीमठ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. कई मकानों की नींव कच्ची हो गई है. ऐसे में लोग अपने घरों को छोड़कर कहीं और शिफ्ट हो गए हैं. प्राकृतिक आपदा से अब तक 53 की मौत वहीं, क्षतिग्रस्त शिव मंदिर से मंगलवार को दो और शव बरामद होने पर समर हिल और फागली में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. जबकि अब तक भूस्खलन, बादल फटने और भारी बारिश के कारण मकान ढहने जैसी घटनाओं में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. वहीं, शिमला के समरहिल और फागली में 10 से अधिक लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *