आनी, 24 अगस्त चमन शर्मा
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने कहर बरपाया है! वहीं ऐसा ही मामला कुल्लू जिला के आनी में आज सुबह के समय ऐसे ही मामला पेश आया है ! जहां पर कई घर भारी भूस्खलन होने के कारण जमीनोंजद हो चुके हैं ! इसमें गरिमत यह रही की किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है!
बताया जा रहा है कि यहां पर कई घरों के साथ होटल भी जमीनोंजद हुए हैं! यह मामला सुबह साढ़े 9 बजे के करीब पेश आया है!
यह मामला आनी के नया बस स्टैंड में पेश आया है! 8 से 9 भवन गिरने का अनुमान फिलहाल लगाया गया है! बताया जा रहा है कि
प्रशासन द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व ही भवनों को खाली करवाने के लिए नोटिस जारी किए गए थे!
जब यह मामला पेश आया इस दौरान आसपास के का क्षेत्र चीख पुकार से गूंज उठा जिससे क्षेत्र में लोग सहमें हुए हैं ! यदि मौसम आगामी दिनों में भी ऐसा ही बना रहेगा तो यहां पर और भी कई घरों को खतरा बना हुआ है!
प्रशासन मौके के लिए रवाना हो चुका है!