आनी, 17 सितम्बर
आनी उपमंडल में 2 अक्तूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत उपमंडल की सभी पंचायतों में 15 सितंबर के पश्चात स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से सभी पंचायत सचिवों, स्वंय सहायता समूहों, महिला मंडल, युवक मंडल और स्वंयसेवी संगठनों को अवगत करवाया गया है। सहायक आयुक्त (विकास) एंव खंड विकास अधिकारी आनी अमनदीप सिंह का कहना है कि सभी पंचायतें और विभिन्न संगठन मिलकर इस कार्यक्रम से आमजन की कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ताकि स्वच्छता को लेकर समाज में जागरूकता पैदा हो और लोग स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत सभी पंचायतों में 15 सितंबर को स्वच्छता शपथ और 16 सितंबर को जागरूकता रैली व सफाई दिवस मनाया गया है। वहीं 19 सितंबर को ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं की सफाई, 23 सितंबर को स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण परिसम्पत्तियों का उद्घाटन किया जाएगा। 24 सितंबर के पश्चात नलियों की साफ सफाई, स्थानीय बाजार में प्लास्टिक एकत्रीकरण, कचरा स्थलों की सफाई, बावड़ियों और जल स्त्रोतों के आसपास सफाई अभियान, पर्यटक स्थलों व हॉट स्पाट की सफाई का आयोजन होगा।
सहायक आयुक्त (विकास) एंव खंड विकास अधिकारी अमदीप सिंह ने कहा कि 2 अक्तूबर को पंचायत स्तर पर स्वच्छ भारत दिवस समारोह में ग्राम सभा का आयोजन कर राजस्व गांव को ओडीएफ प्लस व मॉडल गांव घोषित करना, एमआईएस हेतू संक्षिप्त वीडियो रिकार्डिंग करना व कार्रवाई में लाने को लेकर कार्रवाई आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के अंतर्गत 18 सिंतबर को आनी में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत कार्यशाला का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े सभी लोगों से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।