रामपुर बुशहर, 20 सितम्बर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दत्तनगर में 19 वर्ष से कम आयु की छात्रा वर्ग की खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज से शुभारम्भ हो चुका है!
इस खेलकूद प्रतियोगिता में 24 पाठशालाओं की लगभग 420 छात्राएं भाग ले रही है ! खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज स्थानीय पाठशाला की छात्राओं ने वन्देमातरम् व सरस्वती वन्दना से किया! तत्पश्चात सभी खेल प्रतिभागी छात्राओं ने मुख्यातिथि के सामने सलामी ली। इस शुभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में लुहरी जल विद्युत परियोजना वित विभाग प्रबंधक नंद लाल ने शिरकत की विशेष अतिथि के रूप में मैनेजर राजेन्द्र चौहान जल विद्युत परियोजना लुहरी, प्रधान ग्राम पंचायत दत्तनगर राजेन्द्र ठाकुर, रामपुर खण्ड खेल समन्वक आर०सी० गुप्ता, प्रधानाचार्य स्थानीय पाठशाला श्री यशपाल ठाकुर एस०एम०सी० • अध्यक्ष चन्द्रमोहन ठाकुर, दुग्ध संयन्त्रण केन्द्र दत्तनगर के प्रबंधक अखिलेश पराशर, उप-प्रबंधक प्रवीण प्रधान ग्राम पंचायत नीरथ रीना ठाकुर, उप-प्रधान दत्तनगर जोनी कायथ, खण्ड प्रभारी प्रीतम ठाकुर, खेल प्रभारी चन्द्र बदरेल, विशेषर भलैक, सुधीर रोहटा प्रवक्ता प्रेम पाल धुल्टा व सभी विद्यालय से आए हुए शारीरिक शिक्षक व मंच पर उपस्थित रहे । मुख्यातिथि ने खेलप्रतिभागीयों को बधाई दी प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । और मार्च पास्ट में प्रथम रा०कन्याव०मा०पा० रामपुर बुशहर व द्वितीय स्थान रा०वमा०पा० तकलेच ने प्राप्त किया। मार्च पास्ट का प्रतिनिधित्व काम राज हस्टा डी०पी०ई धारगौरा ने किया।
कार्यक्रम के अंत स्थानीय पाठशाला की छात्राओं ने लोकनृत्य पेश किया । विद्यालय के सभी अध्यापक व प्राध्यापक प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोशिश करेंगे।