रामपुर पुलिस की जुआ खेलने वाले 35 जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही 18 लाख 38 हजार 6 सो 10 रूपये किए बरामद

रामपुर पुलिस की जुआ खेलने वाले 35 जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही 18 लाख 38 हजार 6 सो 10 रूपये किए बरामद

रामपुर बुशहर, 16 नवम्बर मीनाक्षी

     हिमाचल प्रदेश शिमला जिले के रामपुर

पुलिस की टीम ने जुआ खेलते 35 लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है! इनके पास से पुलिस ने 18,38610  रुपये बरामद किए गए हैं। जिला कुल्लू के पुलिस थाना ब्रो के तहत पुलिस को लवी मेले के उपलक्ष्य पर हर वर्ष करोड़ों रुपये का जुआ चलता है। इसके लिए जुआरियों ने ब्रो के आस-पास कमरे जुआ खेलने के लिए किराए पर लिए होते हैं। इसी आधार पर जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी।

जिसके उपरांत बीती रात भी शिकायत मिली और पुलिस की टीम डीएसपी रामपुर शिवानी सहित ब्रो थाना के तहत पोशना गाँव में  मौके पर पहुंचे और एक कमरे में जुआ खेलने बैठे जुआरियों पर कार्रवाई की!  पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर  मामलों में दबिश देकर एक ही स्थान से जुआ खेलते हुए 35 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह रामपुर पुलिस की अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है! 

बाक्स

इससे पहले भी ब्रो, चाटी में जुआरियों पर कार्यवाही की गई है

वहीं बता दे की अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले के दौरान यहां पर भारी तादात में जारी पहुंचते हैं जो यहां पर पहुंच कर जुआ खेलते हैं इन पर लगातार पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन इसके बावजूद भी यहाँ पर लगातार जारी का अड्डा बना हुआ है ऐसे में बीती रात रामपुर पुलिस द्वारा इन पर बड़ी कार्रवाई की गई है! 

वहीं खबर की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर शिवानी ने बताया कि बीती रात पोशना  में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई की है! उन्होंने बताया कि 35 जुआरियों से 18 लाख 38 हजार 6 सो 10 रूपये बरामद किए गए हैं! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *