वतर्मान सत्र के 35 प्रशिक्षु छात्र छात्राओं का टेट, सी टेट ,नेट और जे आर ऍफ़ उत्तीर्ण
रामपुर बुशहर, 22 फरवरी योगराज भारद्वाज
सर्वपल्ली राधाकृष्णन बीएड व एमएड प्रशिक्षण संस्थान नोगली की छात्रा कुमारी श्रीतिमा ठाकुर का चयन खेलो इंडिया विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2023-24 के लिए हुआ है। यह संस्थान के लिए गर्व की बात है ,श्रतिमा ठाकुर तीसरे सेमेस्टर की छात्रा है जिन्होंने विश्वविद्यालय स्तर पर अनेक मेडल प्राप्त किये है I हाल ही में इनका विश्वविद्यालय स्तर पर बॉक्सिंग चैंपियन शिप में भी चयन हुआ है। जिससे संस्थान में खुशी की लहर है, इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस तरह की शारीरिक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने से शारीरिक विकास ,संज्ञानात्मक विकास, सामाजिक एवं नैतिक विकास को बढ़ावा मिलता है, यह अत्यंत अनिवार्य है कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास की ओर ध्यान दिया जाए जिससे उनकी मानसिक क्षमताओं का विकास संभव हो सके I इस उपलब्धि पर संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश कुमार शर्मा ने श्रतिमा ठाकुर को प्रोत्साहन राशि 51सो व अप्रिशिएसन अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की I उन्होंने कहा कि अन्य छात्र-छात्राओं को भी शारीरिक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए । ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास भी हो सके । इसके अतिरिक्त संस्थान के वर्तमान सत्र 2022-24 में कुल मिलाकर 35 प्रशिक्षु छात्र छात्राओं ने टेट, सी टेट , नेट एवं जे आर ऍफ़ की परीक्षा उत्तीर्ण की ,जो भी एक अत्यंत हर्ष व संस्थान की उन्नति का विषय है संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर शर्मा ने टेट, सी टेट , नेट एवं जे आर ऍफ़ की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हें 21 सो की प्रोत्साहन राशि व प्रशंसी पत्र देने की घोषणा की I उन्होंने कहा कि यह संस्थान गुणात्मक उत्कृष्ट तथा उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहता है अंत में उन्होंने संस्थान के समस्त शिक्षक वर्ग व गैर शिक्षक वर्ग को उनके योगदान के लिए शुभकामनाएं दी व् भविष्य में और सर्वोच्च परिणाम प्राप्त करने की आशा व्यक्त की I अंत में संस्थान की प्रधानाचार्य सीमा भारद्वाज ने श्रतिमा ठाकुर व अन्य उत्तीर्ण हुए प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं