रामपुर के दत्तनगर में बनेगा सीए स्टोर, बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने किया शिलान्यास, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी रहे मौजूद
रामपुर बुशहर, 24 फरवरी योगराज भारद्वाज
बागवानी , राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी एवं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज दत्तनगर में 21 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले सीए स्टोर का शिलान्यास । इस दौरान दातनगर और रामपुर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के साइंस ब्लाक का भी किया शिलान्यास। कोल स्टोर में 1 लाख 25 हजार सेब की पेटियां भंडारण की होगी क्षमता होगी । उद्यान विभाग की आठ बीघा भूमि पर एचपीएमसी द्वारा सीए स्टोर का निर्माण किया जाएगा । इसके बनने से 4 जिलों के बागवानों को लाभ मिलेगा। मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा 8 सीए स्टोर का निर्माण कार्य करना था। इसमें एक और शामिल किया गया है। जो एचपीएमसी के माध्यम से बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिलान्यास होने के बाद अब जल्द ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वहीं बता दें कि क्षेत्र में अभी तक ऐसा कोई भी सीए स्टोर मौजूद नहीं है जिसका लाभ बागवानों को मिल रहा हो। इस सीए स्टोर के बनने से रामपुर के साथ साथ अन्य जिलों के बागवानों को भी लाभ मिलेगा। जिसको लेकर सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं।