विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में उत्तरी कांग्रेस कहा हार के डर से बौखला गई कंगना
रामपुर बुशहर,11 अप्रैल
मंडी से भाजपा प्रत्याशी को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा विक्रमादित्य के खिलाफ की गई ब्यानबाजी का मामला तूल पकड़ गया है। प्रदेश के कोने कोने में कांग्रेस कार्यकर्ता विक्रमादित्य के समर्थन में उतर आया है। ध्रुव शर्मा ने कहा कि कंगना अपनी असभ्य व्यवहार के लिए माफी मांगे। प्रेस को जारी बयान में जिला कांग्रेस सचिव ध्रुव शर्मा ने कहा कि कंगना जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रही है। वह अमर्यादित है। देवभूमि की जनता न तो ऐसी भाषा बोलती है और ना ही सुनने की आदि है। उन्होंने कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए वे हिमाचल व देवभूमि के संस्कारों का मजाक न उड़ाए। ध्रुव शर्मा ने कहा कि वे अपनी गलती माने और माफी मांगे। नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता आने वाले दिनों में
कंगना के खिलाफ रामपुर बुशहर के साथ प्रदेश भर में प्रदर्शन करेंगे । कंगना की जनसभा में कांग्रेस काले झंडे दिखाए जाएंगे।
ध्रुव शर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं को भी इस पर संज्ञान लेना चाहिए। ध्रुव शर्मा ने कहा कि कंगना को एहसास हो गया है कि वे चुनाव में हार रही है इस हताशा में वह अपने संस्कारों को भूल गई है।