हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रोफेस्सर नैन सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया पुस्तक का विमोचन 

रामपुर बुशहर,11 अप्रैल

मानव कल्याण शिक्षा समिति के प्रधान संस्थापक एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन संस्थान व वेटरनरी फार्मासिस्ट संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर मुकेश शर्मा व् प्रधानाचार्या सीमा भारद्वाज की पुस्तक का विमोचन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रोफेसर  डॉक्टर नैन सिंह  के कर- कमलो द्वारा किया गया I प्रोफेसर डॉ नैन सिंह ने अपने वक्तब्य में कहा कि मनोविज्ञान की यह पुस्तक न केवल बीएड  कोर्स के लिए लाभदायक है बल्कि अन्य शैक्षिक क्षेत्र जैसे डीइएलइडी, डीआईइटीएम नैट,टैट  इत्यादी के लिए भी लाभकारी होगी I , डॉ शर्मा व् भारद्वाज पिछले चार वर्षो से इस पुस्तक को लिखने का कार्य कर रहे है, डॉक्टर शर्मा पिछले 25 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं I शर्मा जहां एक सफल प्रबंधक एवं शिक्षाविद् के रूप में शिक्षा को मजबूत बना रहे हैं। वहीं वे पुस्तक लिखने में भी गहन रुचि रखते हैं I  शर्मा का पुस्तक लेखन का काम कोरोना काल से शुरू हुआ था , उनकी पहली पुस्तक  चाइल्डहुड एंड डेवलपमेंट इयर्स प्रकाशित होने के बाद उनकी रूचि और अधिक बढ़ गई और लगातार शिक्षा में दूसरी पुस्तक  लर्निंग एंड टीचिंग प्रकाशित करने का कार्य सुचारु रखा, यह उपलब्धि न केवल सर्वपल्ली राधाकृष्णनन शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान नोगली रामपुर बल्कि पुरे समाज के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत साबित होगी I उन्होंने विमोचन के समय अपने सम्बोधन में कहा कि लर्निंग एंड टीचिंग

 पुस्तक के प्रथम संस्करण के पश्चात् जल्दी ही इसका हिंदी संस्करण “अधिगम एवं शिक्षण” भी प्रकाशित होगा , यह पुस्तक बीएड व ऍमएड कोर्स में शिक्षा विषय से संबंधित है Iवह कई रिसर्च पेपर का प्रकाशन भी कर चुके हैं, डॉक्टर शर्मा शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्ण पदक से सम्मानित है, वहीँ भारद्वाज मैडम पिछले 15 वर्षो से सर्वपल्ली राधाकृष्णनन संस्थान नोगली में सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे जो कि अब कार्यवाहक प्रधानाचार्या पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं । विमोचन के दौरान मौजूद  वशिष्ट अथिति डॉ. पंकज बसोतिया ने डॉ शर्मा व् भारद्वाज को बधाई देते हुए अपने सोम्बोधन में कहा कि यह पुस्तक बीएड व ऍमएड प्रशिक्षुओं के पाठ्यक्रम के  लिए मददगार रहेगी वहीं अभिभावक व अन्य पाठकों को भी लाभान्वित करेगी।  

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर : पुस्तक का विमोचन करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *