झाकड़ी ,27 अप्रैल
एसजेवीएन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गीता कपूर ने नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन दौरे के दौरान भारत के प्रथम बहुउद्देशीय ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट और 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस झाकड़ी और 412 मेगावाट आरएचपीएस रामपुर के केद्रीकृत संचालन का सफल उद्घाटन किया।
परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने परियोजना पहुंचने पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गीता कपूर का हिमाचली परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया। इसके बाद एसजेवीएन गीत को सस्वर गया गया।
परियोजना प्रमुख/कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि गीता कपूर ने निगम की पहली महिला अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में एसजेवीएन की छवि को देशभर में खूब चमकाया है। उनके सहयोग एवं आशीर्वाद के कारण ही निगम एवं सभी परियोजनाएं निरंतर बेहतर कार्य कर रही है ।
इस शुभ अवसर पर सीएमडी गीता कपूर जी ने एनजेएचपीएस के सभी कर्मियों को सताद्री सभागार में संबोधित किया। सीएमडी श्रीमती गीता कपूर जी ने अपने संबोधन में कहा कि एसजेवीएन एवं पूरे देश के लिए गौरव की बात है कि हमने ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गौरवमई उपलब्धि हासिल की है। इसके लिए एनजेएचपीएस झाकड़ी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बहुत बहुत बधाई के पात्र है।
उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों को निगम की सांझी दूर दृष्टि के लिए निरंतर मेहनत करते रहना है । आज एसजेवीएन का बोलबाला वैश्विक स्तर पर होने लगा है । ऊर्जा के क्षेत्र में एसजेवीएन की उपलब्धियां हम सभी के सामने है , निगम को बेहतर कार्य के लिए समय समय पर विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा जाता है । इस अवसर पर उन्होंने निगम के युवा कर्मियों से कहा कि आप सभी कंपनी का भविष्य है आप सभी को खूब मेहनत करके कंपनी को ओर ऊंचाइयों तक ले जाना है ।
इस दौरान पूर्व कार्यकारी निदेशक रोमेश कपूर एवं परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे ।