कंगना बोली स्मार्ट सिटी की बात करने वाले अपने क्षेत्र के लोगों को अभी तक बुनियादी सुविधाएं देने में रहें है नाकाम

कंगना ने कहा सुक्खू सरकार ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में खोले गये विभिन्न संस्थानों कार्यालयों को किया बंद,  तब वें मौन क्यूँ रहे

रामपुर बुशहर,1 मई योगराज

लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कंगना ने अपने ननखड़ी क्षेत्र में  कांग्रेस प्रत्याशी पर तंज कसते हुए कहा कि वें आजकल मंडी क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कर रहें है। जबकि वें रामपुर को अपना घर मानते है ,फिर भी आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज भी रामपुर क्षेत्र में कई जगह सड़क सुविधा नहीं है। सड़कों की हालत जगह-2 दयनीय है। ऐसे में उनको लोगों में झूठी वाहवाही बटोरने के बजाय लोगों को बुनियादी सुविधाये दिलाने पर ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने बताया कि आपदा के समय में जो सड़कों इत्यादि का नुक़सान हुआ है अभी तक मलवा हटाने का भी उस जगह से प्रयास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कांग्रेस ने ननखड़ी क्षेत्र के लोगों को  आज तक सिर्फ अपना वोट बैंक के रुप में इस्तेमाल किया। उन्हें यहां आकर सड़कों की दयनीय हालत देखनी चाहिए!

उन्होंने कहा वें लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगी , और रामपुर-ननखड़ी क्षेत्र में विकास की दृष्टि और यहां पर पर्यटन की जो भी संभावने है उनको विकसित करने के लिए हरसम्भव प्रयास करेगी।

उन्होंने कहा पूर्व की जयराम के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा ननखड़ी क्षेत्र में लोगों की मांग पर खोले गए पी डब्लू डी डिवीज़न,सब डिवीज़न खोलिघाट,थैली चकठी में उप तहसील,पशु औषधालय खोलिघाट को ज़ब कांग्रेस सरकार ने बंद किया तब विक्रमादितय क्यूँ मौन थे,,आज वें किस मुँह से जनता से अपने लिए समर्थन मांग रहें है, उन्होंने कहा जनता अब जागरूक हों गई है बार-2 कांग्रेस के झूठे वादों और गारंटीयों पर अब विश्वास नहीं करने वाली!

बुधवार को मंडी लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार कंगना रंनौत ने अपनी जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत  ननखड़ी क्षेत्र के खड़ाहन से की। उसके बाद विभिन्न पंचायतो खुन्नी पनौली,जाहु,खोलीघाट, जबालड़ा,देलठ,शोली, थैली चकठी और शाम होते होते निरथ में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाओ के माध्यम से आमजन से सवांद  किया और अपने समर्थन में वोट मांगे।

इस दौरान कंगना का ननखड़ी क्षेत्र में पहुँचने पर जगह-2 लोगों ने वाद्य यंत्र,फूल मालाओं के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत अभिनन्दन किया। इस दौरान काफ़ी संख्या में लोग भी मौजूद रहें।

इस दौरान कौल सिंह नेगी भी उनके साथ उपस्थित रहें।  उन्होंने भी मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी कंगना के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया और प्रधानमंत्री मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत करवाया।

उन्होंने कहा पूर्व जयराम सरकार ने ननखड़ी क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोडी थी।  जबकि कांग्रेस ने तो जनहित में खोले गये विभिन्न कार्यालयों,संस्थानों पर तालाबंदी करने का जनविरोधी काम किया। इस चुनाव में जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी। इस दौरान मंडलाध्यक्ष कुलबीर खूंद सहित अन्य भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहें। 

फोटो कैप्शन

रामपुर बुशहर :  ननखड़ी क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते हुए कंगना रनौत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *