जमा दो की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छाया सिग्मा स्कूल आफॅ साईंस के छात्रों का स्कूल प्रबंधन ने किया स्वागत
रामपुर बुशहर,1 मई
जमा दो की परीक्षा में सिग्मा स्कूल आफॅ साईंस के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसको लेकर आज स्कूल प्रबंधन द्वारा उनका स्वागत किया गया। स्कूल की छात्रा निधि पुनाल ने उपमंडल स्तर पर टॉप किया है। निधि ने 479 अंक लेकर न केवल स्कूल में टॉप किया बल्कि उपमंडल स्तर पर भी पहला स्थान हासिल किया है। दुसरे नंबर पर धु्रव ने 467 अंक हासिल किए। जबकि तीसरे स्थान पर आँचल ने 449 अंक हासिल किए। वहीं भूपेन्द्र चौहान ने 443, महक शर्मा ने 442, गुनगुन ने 440, सानिया ने 428, नेहा ने 426 व हेमांग ने 425 अंक अर्जित किए। वहीं सुजल मौयी एवं पल्लवी ने 423 अंक प्राप्त किए। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रबंध निदेशक अतुल टंडन ने बेहतरीन परीक्षा परिणाम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सभी बच्चों ने कड़ी मेहनत की थी। वहीं शिक्षकों ने भी इस परिणाम को लाने में अपना अच्छा योगदान दिया। उन्होंने कहा कि 15 विद्यार्थियों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये है। वहीं सबसे गौर करने वाली बात ये है कि सभी बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण की है। उन्होंने सभी उतीर्ण हुए छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा कि विज्ञान विषय में ये उपमंडल स्तर में बेहतरीन परीक्षा परिणाम है। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन भविष्य में भी इस तरह के अच्छे परिणाम देने के लिए कटिवद्व है।