रामपुर बुशहर,10 मई
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय पोक्सो कोर्ट ने सुन्दर कुमार पुत्र भगिनार गांव बारंग तेहसील कलपा जिला किन्नौर को 5 वर्ष का सशक्त कारावास सुनाया है।
फैसले की जानकारी देते हुए उद – जिला न्यायवादी कमल चन्देल ने बताया कि यह मामला 24 जुलाई
2018 को पीड़िता घर पर अकेली सो रही थी तो समय करीब 12 बजे रात घर में सिंह सुन्दर घुसा और पीड़िता को पकड़ा और उसके साथ ब्लातकार करने की कोशिश की लेकिन पीड़िता ने जैसे-तैसे अपने को सुन्दुर कुमार से बचाया शोर सुनने पर गांव वाले घरों से बाहर आए ।
जिसके बाद आरोपी फरार हो। उसके बाद रिकांगपिओ थाना में एफआईआर दर्ज की गई । अदालत में कुल 18 गवाहों के साक्ष्य दर्ज किए गए। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को ब्लातकार की कोशिश करने पर यह सजा सुनाई।
सरकार की तरफ से मुकदने की पैरवी उप जिला न्यायवादी कमल चन्देल ने की।

