रामपुर बुशहर,7 मई मीनाक्षी
मंगलवार को भाजपा मंडल रामपुर द्वारा लोकसभा चुनाव की दृष्टि से जिला परिषद झाकड़ी जोन की बैठक आयोजित की गई,बैठक में उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह बिष्ट और रामपुर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कौल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें,बैठक में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से घर-2 जनसंपर्क अभियान,हर बूथ को मजबूत करना,नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ना,अधिक से अधिक समाजिक सम्पर्क बढ़ाकर सभी को मतदान करने हेतू प्रेरित करना सहित पार्टी की आगामी रूपरेखा तैयार कर मजबूत रणनीति बनाई गई और बूथ जीता तो चुनाव जीता इसी लक्ष्य के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र से कंगना रनौत को प्रचण्ड विजय दिलाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया,
कौल ने कहा कि भाजपा ने मंडी से कंगना रनौत के रूप में एक मजबूत प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारा है,हर जगह भाजपा प्रत्याशी को भारी जन समर्थन मिल रहा है,इसी बोखलाहट में कांग्रेस के नेता और इनके कार्यकर्ताओ भाजपा प्रत्याशी पर अनाप शनाप बयानबाजी में लगे है,उन्होंने कहा मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता कंगना रनौत को ऐतिहासिक विजयी दिलाकर मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र में सशक्त सरकार बनाने में अपना योगदान देगी,उन्होंने कहा लोगों को मोदी की गारंटी पर भरोसा है, हम उनकी गारंटी को लेकर जनता के बीच जा रहें है, उन्होंने कहा पिछले 10वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विश्व में सम्मान और स्वाभिमान बढ़ा है।
उन्होंने कहा 16महीनों में सुक्खू सरकार की बदहाल क़ानून व्यवस्था,झूठी गारण्टीयों एवं नाकामियों से जनता आक्रोषित है, जिसका जवाब जनता इस चुनाव में कांग्रेस को ना केवल लोकसभा की चारों सीटों पर हराकर देगी बल्कि हिमाचल में सुक्खु सरकार को सता से भी बेदखल करेगी,
इस दौरान भाजपा रामपुर मंडलाध्यक्ष कुलबीर खूंद,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नरेश चौहान, नीना शर्मा,मंडल विस्तारक जीवन चौहान,अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता बृज लाल,महिला मोर्चा अध्यक्ष बिशना भंडारी,मंडल सचिव देसराज हुडन आदि मौजूद रहें!