37 दिव्यांगजनो को अलका जायसवाल महाप्रबन्धक द्वारा किए गए प्रदान
रामपुर बुशहर,22 जुलाई
लूहरी जल विद्युत परियोजना चरण-1 अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए परियोजना प्रभावित पंचायतों व क्षेत्रों में एलिम्को मोहाली के सहयोग से दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
निगम के सीएसआर कार्यक्रम के
तहत परियोजना प्रभावित पंचायतों व क्षेत्रों
के दिव्यांगजनों का निःशुल्क मूल्यांकन
21 फरवरी 2024 को एलिम्को मोहाली
के द्वारा 37 दिव्यांगजनों की जांच की
गई थी जिसके अनुसार आज
सभी पात्र 37 दिव्यांगजनों को
मुफ्त सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
ये उपकरण डे केयर सेन्टर, निरमण्ड में
अलका जायसवाल, महाप्रबन्धक (आर एंड आर) द्वारा दिव्यांगों को प्रदान किए गए। जिसमें व्हील चेयर
3, वाॅकिंग स्टिक 15, मोटराईजड ट्राईसाइकिल 1, बैसाखी 8, सुगम्य केन 2 व कृत्रिम अंग इत्यादि
सहायक उपकरण वितरित किए गए। जायसवाल ने बताया कि ये सुविधाएं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग
पात्रों के लिए उपलब्ध करवायी गई है। लूहरी परियोजना द्वारा प्रभावित पंचायतों व क्षेत्रों में पूर्व में इस प्रकार
के शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया है।
इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह, वरि. प्रबन्धक (मा.सं) व लेख राज, सहायक प्रबन्धक (सीएसआर) एवं
एलिम्को मोहाली के अधिकारी भी उपस्थिति रहे।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : दिव्यांगजनो के लिए निःशुल्क सहायक उपकरणों प्रदान करते हुए।