एंकर —-कॉलेज छात्रा की 16 अक्टूबर को दिन दिहाड़े हुई निर्मम हत्या
मामले में अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की बढ़ने लगी मांग। ज्यूरी में
किन्नौर कल्याण समिति के बैनर तले विभिन्न सामाजिक संगठनों ने निकाला
कैंडल मार्च। लोगों ने कहा इस तरह के अपराधों से ग्रामीण क्षेत्र में पनप
रहा है भय और असुरक्षा का माहौल। कॉलेज छात्रों ने भी 1 हफ्ते के
भीतर हत्यारे ना पकड़े जाने की सूरत में चक्का जाम की दी धमकी।
वी –ओ —-शिमला जिला के झाकड़ी थाना के तहत ज्यूरी के समीप कोटला
-कुन्नी संपर्क मार्ग पर दिन के समय कॉलेज छात्रा की निर्मम हत्या हुई
थी। हत्यारो ने शव को सड़क के किनारे मोबाइल चार्जर के वायरस से गले को
बांधकर रखा था। जबकि छात्रा का बैग साथ ही सड़क से नीचे डाक में फेंका
गया था। दिनदहाड़े सड़क पर पैदल चल रही छात्रा को किसने मौत के घाट
उतारा, इसे लेकर ग्रामीणों में भी भय और असुरक्षा का माहौल है। किन्नौर
कल्याण समिति ज्यूरी के आह्वाहन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगो
ने मज़दूर मेमोरियल ज्यूरी एकत्रित होकर छात्रा की आत्मा की शांति के
लिए 2 मिनट का मौन रखा और उसके बाद उन्नू नाले तक कैंडल मार्च भी किया।
उन्होंने कहा ऐसी घटनाएं पहले शहरों सुनने को मिलती थी अब ग्रामीण
क्षेत्रों में भी ऐसी वारदात होने लगी है। जिस से लोगों में भय व
असुरक्षा का माहौल है।
बाइट –ज्यूरी पंचातय की पूर्व प्रधान अनीता नेगी ने बताया उनके इलाके
में इस तरह का जघन्य अपराध पहली बार हुआ है। ऐसी घटनाएं भविष्य में न
हो संदेश देने के लिए किन्नौर कल्याण समिति के बैनर तले कैंडल मार्च
निकाला है।
बाइट — पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन रामपुर खंड के महासचिव अमोलक राम ने
बताया कॉलेज में पढ़ने वाली 20 वर्ष की छात्रा की निर्मम हत्या हुई है।
जिसका एसोसिएशन घोर निंदा करती है। ऐसी घटनाएं ना हो वे सरकार से भी
मांग करते है।
बाइट — कॉलेज छात्र ने बताया उन के रामपुर कॉलेज की छात्रा अनीता
नेगी की निर्मम हत्या हुई है। अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की मांग को ले कर
छात्रों ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को भी ज्ञापन दिया है। उन्होंने
कहा कि अगर एक हफ्ते में हत्यारे नहीं पकड़े गए तो पांच हजार संख्या
वाले रामपुर कालेज के छात्र सड़को पर उत्तर कर छक्का जाम करेंगे।
बाइट –किन्नौर कल्याण समिति के प्रधान प्यार सिंह खोजां ने बताया 16
अक्टूबर को कालेज छात्रा अनीता नेगी की निर्मम हत्या हुई है। समिति के
आह्वाहन पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिल कर केंडल मार्च ज्यूरी
मेमोरिएल से उनु नाले तक निकाला गया। और मेमोरियल में छात्रा की सकी
आत्मा की शांति के लिए मौन रखा।