रामपुर बुशहर,28 सितंबर योगराज भारद्वाज
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत आज शनिवार को रामपुर एचपीएस, परियोजना प्रमुख, ईo विकास मारवाह की अध्यक्षता में बायल गाँव में “स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता” विषय पर “नुक्कड़ नाटक ” का आयोजन किया I इस कार्यक्रम में महिला मंडल, बायल ने “नुक्कड़ नाटक ” द्वारा लोगो को अपने गली ,मुहल्लों को साफ रखने का सन्देश दिया I परियोजना प्रमुख ने महिला मंडल को स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देने पर प्रशंसा की और सफाई अभियान में रामपुर एचपीएस को सहयोग करने पर बायल ग्राम वासियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी क्षेत्र में स्वच्छता बनाए रखने की अपील की I इस अवसर पर परियोजना प्रमुख ने प्रोत्साहन के रूप में महिला मंडल को प्रेशर कुकर प्रदान किया I इसी कार्यक्रम के साथ – साथ आज शाम 5:00 बजे रामपुर एचपीएस द्वारा सम्पूर्ण स्वच्छता को अपनाने हेतु जन मानस को जागरूक करने के लिए पंचायत दत्तनगर, बस स्टैंड (NH-5) से रामपुर एचपीएस की आवासीय कलोनी गेट तक पैदल यात्रा (walkathon) का आयोजन किया I पैदल यात्रा (walkathon) का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख, द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया I इस कार्यक्रम में रामपुर एचपीएस के 200 स्टाफ ने भाग लिया | जिसमे सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवम् एफटीए शामिल हुए I परियोजना प्रमुख, ईo विकास मारवाह,ने एसजेवीएन, प्रबंधन का इन कार्यक्रमों के आयोजन करने हेतु नैतिक एवं नीतिगत सहयोग करने के लिए सह हृदय धन्यवाद प्रकट किया I