मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा दिया गया यह सम्मान
रामपुर बुशहर,14 अक्टूबर योगराज भारद्वाज
कार्यकारी निदेशक व परियोजना प्रमुख मनोज कुमार , एनजेएचपीएस एसजेवीएन को को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गेयटी थियेटर में समर्थ-2024 से सम्मानित किया गया l
यह सम्मान उन्हें अगस्त माह में
समेज रामपुर में हुए बाढ़ हादसे में बचाव कार्य के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं; सीआईएसएफ की तैनाती; सामाजिक उत्तरदायित्व एवं एम्बुलेंस सेवायों के अतिरिक्त समाज सेवा में अद्वितीय उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण शिमला द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में मनोज कुमार के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन में जुझारू कर्मियों के समर्पण, परिश्रम और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की गयी l
समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने हिस्सा लिया।
फोटो कैप्शन
रामपुर बुशहर : कार्यकारी निदेशक व परियोजना प्रमुख मनोज कुमार को सम्मानित करते हुए।