सर्वपल्ली राधा कृष्णनन बीएड व ऍमएड  संस्थान नोगली के परीक्षा परिणाम में जितेन्द्र  ने मारी बाजी

संस्थान के अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा ने अव्वल  रहे प्रशिक्षुओं को दी बधाई 

रामपुर बुशहर,2 नवम्बर योगराज भारद्वाज

सर्वपल्ली राधा कृष्णनन बीएड  व ऍमएड  संस्थान नोगली में  बीएड सत्र  2022—24 का  परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा।   जिसमे दो वर्षीय शैक्षणिक सत्र में जितेन्द्र ने 81.71 प्रतिशत अंको के साथ  प्रथम स्थान हासिल किया  और भारती ने 80.92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय व किरन ने 80.78  प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया  बताते चले कि संस्थान के 80 प्रतिशत प्रशिक्षुओं ने 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लेकर  और 20 प्रतिशत प्रशिक्षुओं ने 70  प्रतिशत से उपर प्राप्त कर शतप्रतिशत परिणाम देकर  एक बार फिर  संस्थान का नाम रोशन किया है I इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ मुकेश शर्मा ने अव्वल  रहे प्रशिक्षुओं को बधाई दी व उनके कड़ी मेहनत व समर्पण की सराहना की और कहा कि बीएड   एक डिग्री नहीं अपितु छात्रों का सर्वांगीण विकास है I डॉ शर्मा ने कहा कि संस्थान हमेशा से ही शिक्षा की उत्कृष्टता को बनाये रखने के लिए शिक्षण क्षेत्र में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करता है व छात्र शिक्षकों को आत्म निर्भरता , नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी के गुण विकसित करने के लिए प्रेरित करता है I

 

इस उपलब्द्धि पर संस्थान की प्रधानाचार्या सीमा भारद्वाज ने संस्थान के सभी प्रशिक्षुओं  को बधाई दी तथा अपने ज्ञान और कौशल का उपयोग समाज के उत्थान में करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि संस्थान भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सफलताओं की ओर अग्रसर है I  अंत में संस्थान में प्राचार्या ने  समस्त अध्यापक एवम अध्यापिकों को उनकी मेहनत ,निष्ठा और कर्तब्यपरायणता के लिए धन्यवाद किया और सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *