कुमारसैन में ज्वेलरी चोरी का मामला आया सामने, पुलिस की त्वरित कार्रवाई में छह आरोपी गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें, चौरी का हुआ पर्दाफाश 

रामपुर बुशहर ,13 जुन मीनाक्षी 

शिमला जिले के थाना कुमारसैन क्षेत्र में ज्वेलरी की दो दुकानों से सुनियोजित तरीके से सोने के स्टड्स की चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने जानकारी दी कि स्थानीय लोगों और डिजिटल साक्ष्यों की मदद से कार्रवाई की गई, जिससे यह गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आया चुका है।

यह मामला 12 जून  को परास राम शाह पुत्र शिव बचन शाह, निवासी नारकंडा, जिला शिमला, की शिकायत पर दर्ज एफआईआर संख्या 36/2025 के तहत दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि दोपहर करीब 2 बजे चार अज्ञात महिलाएं उनकी दुकान पर आईं और सोने की अंगूठियां दिखाने का अनुरोध किया। जब दुकानदार उन्हें नथ दिखा रहा था, उसी दौरान महिलाओं ने चालाकी से 9 सोने के स्टड्स को पीतल के स्टड्स से बदल दिया और बिना कोई सामान खरीदे दुकान से चली गईं।

डीएसपी ने बताया कि इसी प्रकार की एक और घटना पास ही स्थित ‘मा हाटेश्वरी ज्वेलर्स’ में भी घटित हुई, जो बिहारी साहू, निवासी दरभंगा, बिहार, द्वारा संचालित की जाती है। इस दुकान से भी 10 सोने के स्टड्स चोरी होने की सूचना मिली। दोनों घटनाओं की समानता से यह स्पष्ट हो गया कि मामला संगठित गिरोह द्वारा की गई चोरी का है।

उन्होंने बताया कि कुमारसैन पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से 13 जून को छह संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है। डीएसपी ने बताया कि बटेरी (70 वर्ष), पत्नी करतार सिंह, वार्ड नं. 12, रतिया, फतेहाबाद, हरियाणा, सोनी (40 वर्ष), पुत्री करतार सिंह, रतिया, फतेहाबाद, हरियाणा, राजबाई (38 वर्ष), पत्नी लक्ष्मी चंद, अरोड़ा कॉलोनी, रतिया, फतेहाबाद, हरियाणा

, किरण (52 वर्ष), पत्नी अनिरुद्ध, उद्योग बिहार, गंगानगर, राजस्थान, लक्ष्मी चंद, पुत्र रत्तन लाल, अरोड़ा कॉलोनी, रतिया, फतेहाबाद, हरियाणा, राजेन्द्र कुमार (47 वर्ष), पुत्र करतार सिंह, रावतसर, हनुमानगढ़, राजस्थान मौजूद हैं। जिन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिला है कि यह गिरोह ज्वेलरी की दुकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच गहराई से जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इनकी संलिप्तता अन्य जिलों में हुई चोरी की घटनाओं में भी रही है। 

इस सफलता के लिए कुमारसैन पुलिस की त्वरित कार्यवाही सराहनीय है। आम जनता से अपील है कि यदि उन्हें उपरोक्त आरोपियों से संबंधित कोई जानकारी हो अथवा वे किसी संदिग्ध गतिविधि को देखें, तो निकटतम पुलिस थाने में तुरंत सूचित करें।

इस कार्रवाई से एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, और इससे क्षेत्र में व्यापारियों को राहत की सांस मिली है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *