तीन दिवसीय जिला स्तरीय देवता साहिब लक्ष्मी नारायण नोगली मेले का शुभारम्भ’

रामपुर बुशहर , 26 जून मीनाक्षी 

26 से 28 जून तक रामपुर के नोगली में आयोजित जिला स्तरीय  देवता साहिब लक्ष्मी नारायण नोगली मेला का शुभारम्भ  आज उप-मण्डलाधिकारी रामपुर हर्ष अमरेन्द्र सिंह ने किया । जिला स्तरीय नोगली मेला मानसून के आगमन का जश्न मनाने के लिए हर वर्ष रामपुर के नोगली में आयोजित किया जाता है । यह एक जीवंत त्योहार है जहां स्थानीय लोग और आंगतुक गायन, नृत्य और स्थानीय देवताओं का सम्मान करने में भाग लेते है । यह मेला कुमसू गांव के स्थानीय देवता लक्ष्मी नारायण से जुड़ा है और देवता साहिब नरेशर लक्ष्मी नारायण कुमसू के आगमन के साथ ही आरम्भ होता है । 

   उप-मण्डलाधिकारी ने मेंले में आए सभी देवलुओं और श्रद्धालुओं को जिला स्तरीय तीन दिवसीय मेले की शुभकामनाएं दी और कहा कि हमें अपने देवी देवताओं के पराम्पराओं को बनाएं रखना चाहिए और इसे आने वाले पीढी के लिए भी संजोए रखना जरूरी है ।  

उन्होंने कहा कि इस तरह के मेलों के आयोजन से हम सब समाज में एक दूसरे से बंधे रहते है मेले और त्यौहार हमारे पराम्परा को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते है ।  उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा मेले के आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण की गई है और मेले में आने वाले श्रद्धालुआंे व आंगतुकों को बिजली, पानी व यातायात की सभी सुविधाएं प्रदान की जा रही है । उन्होने लोेगों से कहा कि इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय मेले का भरपूर आनन्द लें और कानून व व्यवस्था को बनाए रखे । 

खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र नेगी, तहसीलदार रामपुर परीक्षित कुमार,  नायब तहसीलदार सुरेश नेगी, प्रधान नोगली मेला प्रबन्धन कृष्ण गोपाल व सचिव गोपाल नेगी भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *